हिण्डौन: मोहन नगर स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, संकीर्तन व लंगर का आयोजन
सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व 5 नबंवर बुधवार को करौली जिले के हिण्डौन उपखंड के मोहन नगर व जगदीश काॅलोनी में धार्मिक श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिण्डौन सिटी के मुख्य गुरूद्वारे में विशेष रूप से सजाने सहित रोशनी व फूलों से दरबार सजाया। इस दौरान विधायक अनीता जाटव व श्रद्धालुओं ने माथा टेका।