ग्राम पौड़ी कला के रहने वाले राजेंद्र शर्मा ने सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे बताया कि उनका मकान प्रशासन के द्वारा बिना नोटिस के तोड़ दिया गया है लगभग 18 साल से वह यहां पर रह रहे थे और पंचर बनाने की दुकान भी चलाते थे। मामले की सूचना मिलने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव भी पहुंची और उन्होंने प्रशासन से बात की। पीड़ित इतने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।