खानपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर गाँव के निकट किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वह डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में कार चालक 38 वर्षीय मोनू सिंह निवासी लक्ष्मणपुर, गाजीपुर अत्यधिक गम्भीर रूप से घायल हो गया।