सिमरी बख्तियारपुर: मिक्सिंग लैब चोरी कांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, महारस गांव स्थित मिक्सिंग लैब दुकान में हुई थी चोरी
बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के महारस गांव स्थित एक मिक्सिंग लैब दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महारस गांव निवासी चंदन कुमार, पिता स्वर्गीय कुलो सिंह के रूप में हुई है।