कैलारस: विजयपुर से ग्वालियर जाते वक्त अज्ञात बाइक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, दो महिलाएं घायल, नायब तहसीलदार ने पहुंचाया अस्पताल
कैलारस अस्पताल पर नायब तहसीलदार की गाड़ी से 2 घायल महिलाओ को लाया गया। परिजनो ने जानकारी देकर बताया कि विजयपुर से शादी समारोह में सम्मिलित होकर बड़ागांव ग्वालियर जा रहे थे। इसी दौरान लकेजरा की पुलिया पर अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी, दुर्घटना में बेबी राठौर और कांता राठौर को चोट आई जिन्हे कैलारस अस्पताल पर उपचार दिया। घटना 19 दिसंबर दोपहर 3 से 4 के बीच की है।