जमुआ: काली पूजा के बाद पचंबा बुढ़वा अहरा तालाब में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया
Jamua, Giridih | Oct 21, 2025 काली पूजा धूमधाम से मनाने के बाद मंगलवार शाम 6 बजे पचंबा बुढ़वा अहरा तालाब में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। बताया गया के आसपास के पूजा मंडपों में हुए काली पूजा संपन्न होने के बाद मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रोसेसर निकालकर प्रतिमाओं को तालाब तक लाया और विधि विधान के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया। मौके पर माहौल भक्ति भाव से भरा रहा।