मिल्कीपुर के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई किशोरी का सुराग अभी तक नहीं लग सका है। शुक्रवार को शाम 6बजे तक किशोरी को गायब हुए 10दिन से अधिक का समय हो गया। किशोरी 21दिसंबर शाम 6बजे से घर से लापता है। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि वह मोबाइल पर एक युवक से बात किया करती थी। फिलहाल पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।