ग्राम बेसोली में सार्वजनिक कार्तिक उत्सव समिति द्वारा राज्य स्तरीय सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बस्तर ब्लॉक के ग्राम बेसोली में सार्वजनिक कार्तिक उत्सव समिति के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम में प्रथम स्थान चारामा,द्वितीय स्थान राजपुर,तृतीय स्थान माकड़ी भगोदा, चतुर्थी स्थान फरसगांव,भानपुरी,पंचम स्थान कस्तूरबा परचनपाल छटवा स्थान भवानी चांदनी,सातवां स्थान चित्रकोट रहा।