जनपद कासगंज के कासगंज से गंजडुंडवारा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मासूम घायल हो गया दरअसल मासूम बच्चा सड़क पार कर रहा था इसी दौरान मासूम को एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी,मासूम को बेहतर उपचार हेतु कासगंज रेफर किया गया है,पूरा मामला आज शुक्रवार समय करीब पांच का बताया जा रहा है ।