झुंझुनू: झुंझुनू अभिभाषक संस्थान के बैनर तले वकीलों का धरना सातवें दिन भी जारी, मांगे नहीं माने तक धरना जारी रहेगा
झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर अभिभाषक संस्थान के बैनर तले वकीलों का धरना सोमवार सुबह 10:00 बजे से सातवें दिन लगातार जारी रहा धरने पर बैठे सीनियर वकीलों ने बताया कि बगड थाने में जो हमारे एक वकील साथी के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और उसको लॉकअप में बंद किया जब तक दोषी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर नहीं किया जाएगा हमारा धरना और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा