धनाऊ: धनाऊ पुलिस थाने में नए पुलिस थानाधिकारी दीप सिंह भाटी ने कार्यभार ग्रहण किया
Dhanaau, Barmer | Nov 24, 2025 बाड़मेर जिले के धनु पुलिस थाने में नए पुलिस थाना अधिकारी के रूप में दीप सिंह भाटी ने सोमवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले दीप सिंह अन्य पुलिस थाने में थे चार दिन पहले इनका धनाऊ तबादला हुआ है स्टाफ ने कार्यभार ग्रहण कराया इन्होंने क़ानून व्यवस्था की जानकारी ली आम जिन को राहत देने की बातकहीं।