संडीला: कछौना के गांव कुकुही में तीन तलाक कहकर विवाहिता को घर से निकाला, पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर
Sandila, Hardoi | Nov 30, 2025 कछौना क्षेत्र के गांव कुकुही निवासिनी ताजमीन ने बताया कि बीते तीन वर्ष पहले गांव के ही नफीस के साथ उसका निकाह हुआ था।पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन पति बुलेट, फ्रिज,वासिंग मशीन और कूलर न मिलने पर आये दिन प्रताड़ित करता था।बीते शुक्रवार की देर शाम उसे जमकर मारा पीटा और तीन बार तलाक कहकर घऱ से निकल दिया और दो वर्षीय पुत्र को भी छीन लिया।