पेण्ड्रा रोड गौरेला: मुराद और शाकिब बने मानवता की मिसाल, सड़क दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल, ग्राम रानीझाप में हुआ हादसा
रानीझाप गांव के पास अंधेमोड़ के पास एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में बुजुर्ग बच्चू लाल (65 वर्ष) और वेदलाल (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसी समय मुराद और शाकिब अपने स्कॉर्पियो वाहन से निकल रहे थे जब उनकी नजर दोनो घायलों पर पड़ी तो बिना कोई देरी किये बेगैर तुरंत उनकी मदद के लिए रुक गए। मुराद और शाकिब ने दोनो घायलों को अपनी स्कॉर्पियो वाहन में ।