पखांजूर: मितानिन जयंती मंडल हत्याकांड मामले में तीन महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली
परालकोट के जयंती मंडल हत्याकांड को पूरे तीन महीने बीत चुके है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है जयंती मंडल एक मितानिन कार्यकर्ता थीं, जो दुर्गाकोंडल में पदस्थ थीं। आपको बता दें कि 18 जून 2025 को दुर्गाकोंडल थाना क्षेत्र के हूलघाट जंगल में उनकी लाश बरामद हुई थी। हत्या इतनी नृशंस थी कि उनका सिर भारी पत्थर से कुचल दिया गया था।