पलेरा: संजय नगर के पास सड़क हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल, ज़िला अस्पताल भेजे गए
पलेरा जतारा मार्ग पर संजयनगर के पास सड़क हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक कार सवार शैलेंद्र राजपूत और अंशुल नायक निवासी पलेरा जो कि कार में सवार होकर पलेरा से जतारा की हो जा रहे थे।तभी संजय नगर के पास कार अनियंत्रित हो गई।जिस कारण से कार सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पलेरा से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।