सीएचसी मोहिउद्दीननगर में बुधवार की सुबह करीब 11.15 बजे नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि नशा हर तरह के अपराध की जड़ है। इस क्रम में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प किया। वहीं, कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।