सहारनपुर: सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने जोन 2, 4 एवं एक में अवैध निर्माण कार्यों को सील करने की कार्रवाई की
सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने विकास क्षेत्र में जोन दो के अंतर्गत मंगलवार शाम 6:00 आरसीसी कॉलम के कार्य को सील कर दिया। जोन 4 के अंतर्गत दीवारें लगाकर छत के निर्माण कार्य को सील किया गया। जोन 1 के अंतर्गत एक दुकान एवं एक कमरे के निर्माण कार्य को सील किया गया।