बाराहाट: सबलपुर में धान के पुंज में अचानक आग लगने से दो एकड़ फसल जलकर राख
Barahat, Banka | Dec 3, 2025 सबलपुर गांव में बुधवार दोपहर दो बजे अचानक धान के पुंज में लगी आग ने किसानों की दो एकड़ उपज को पल भर में राख कर दिया। स्थानीय महादलित टोला निवासी महेंद्र हरिजन पिता–कालेश्वर हरिजन, पुलटी हरिजन पिता–परमेश्वर हरिजन और फुलटुन हरिजन पिता–समेली हरिजन बटाईदारी पर खेती करते हैं। तीनों किसानों का धान आग से जल गया।