गुना जिले के चाचौड़ा इलाके में नेशनल हाईवे 46 पर 30 जुलाई को प्रोपेन गैस से भरा टैंकर पलट गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची। बैकलोडर की मदद से सावधानी पूर्वक गैस टैंकर को सीधा किया गया। एतिआत के तौर पर घटनास्थल से ट्रैफिक को हाईवे रोक दिया गया। सावधानीपूर्वक सीधा करके रवाना करने के बाद ट्रैफिक को चालू किया गया।