बांका: श्यामपुर डाका गांव में नशे में धुत शख्स ने गाली-गलौज की, विरोध करने पर पिता-पुत्र को पीटा
Banka, Banka | Nov 29, 2025 श्यामपुर डाका गांव में नशे में धुत होकर गाली गलौज कर रहे बुगो मंडल का जब उसके बड़ा भाई सुनील मंडल और उसके पुत्र प्रीतम कुमार ने विरोध किया तो बुगो मंडल ने इट पत्थर व दबिया से हमला कर पिता पुत्र को जख्मी कर दिया। घटना के बाद जख्मी पिता पुत्र शनिवार की दोपहर बाद करीब 1:00 बजे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।