खटिया थाना अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में बुधवार सुबह 9:00 बजे करीब एक बेगा महिला का शव् मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सव् की पहचान पुतिया बाई के रूप में हुई है। महिला का आधा सव् रेट में दबा हुआ मिला। सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच दबा जुटी।