मुरैना नगर: मुरैना भक्ति और आनंद में डूबा, ढोल-नगाड़ों के साथ तुलसी-शालिग्राम विवाह उत्सव मनाया गया, बारात में झूमे श्रद्धालु
रविवार शाम मुरैना शहर में श्रद्धा और उल्लास से तुलसी–शालिग्राम विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवानलाल मोहनलाल सिंघल परिवार द्वारा माधोपुरा पुलिया स्थित द ग्रान्ड गुप्ता बैंक्वेट हॉल में आयोजन हुआ। जीवाजीगंज टाटम्बरी मंदिर से निकली शालिग्राम बारात ढोल-नगाड़ों, भजन और जयघोष से गूंज उठी। वैदिक विधि से विवाह संपन्न हुआ और अंत में महाप्रसादी वितरित की गईं।