आसीन्द: खारी नदी पर टूटी पुलिया, 2 महीने बाद भी नहीं हुई दुरुस्त; ग्रामीणों में भारी आक्रोश
Asind, Bhilwara | Nov 22, 2025 खारी नदी पर टूटा पुलिया, 2 महीने बाद भी नहीं हुआ दुरुस्त; ग्रामीणों में भारी आक्रोश! आसींद क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास खारी नदी पर बना पुलिया टूटने के दो महीने बाद भी सही नहीं किए जाने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों को अब लगभग 6 से 7 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और श्रम दोनों बर्बाद हो