जोकीहाट: महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली बकरा नदी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत
Jokihat, Araria | Oct 29, 2025 अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेल गांव और चकई गांव के बीच स्थित छठ घाट पर बकरा नदी में डूबे दो बच्चों के शव को बुधवार सुबह 9 बजे के करीब बरामद कर लिए गए। ये बच्चे मंगलवार सुबह नारियल और नींबू लेने के प्रयास में नदी में कूद गए थे।