कलोल: बागछाल पुल के पास भारी भूस्खलन, बुधवार को यातायात ठप रहा
Kalol, Bilaspur | Aug 20, 2025 मंगलवार को बागछाल पुल के पास भारी भूस्खलन हुआ था,जिससे सड़क पर मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हो गया था। यह सड़क कोटधार, कलोल, मरोतन व आसपास के क्षेत्रों को जोड़ती है। घटना से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। बुधवार को भी विभाग द्वारा सड़क बहाली के प्रयास जारी थे।