वल्लभनगर: सरजणा बांध में तेज बरसात के बाद पानी की हुई आवक, बांध की रपट पर फिर से चलने लगी चादर
उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े सरजणा बांध में तेज बरसात के बाद पानी की हुई है। इसको लेकर शनिवार शाम 6 बजे बांध की रपट पर चादर चलने लग गई। जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बरसात के बाद लगातार पानी की आवक बनी हुई है। उदय सागर से बेड़च नदी के द्वारा सरजणा बांध में भी पानी की आवक बनी हुई है।