मधेपुर: बैद्यनाथपुर में दुकान से 10 लीटर देसी शराब बरामद, दुकानदार गिरफ्तार और न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के बैद्यनाथपुर में एक दुकान से पुलिस ने 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। धराया दुकानदार बैद्यनाथपुर गांव का 60 वर्षीय गौरी सिंह बताया गया है। वह अपनी दुकान में देसी चुलाई शराब रखकर चोरी छिपे बेचता था।