इटावा: इकदिल थाना पुलिस ने शांति-भंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
Etawah, Etawah | Jun 5, 2025 इकदिल थाना पुलिस ने छिपैठी निवासी दिनेश चंद्र पुत्र सीताराम को शांति-भंग के आरोप में आज गुरूवार को गिरफ्तार किया हैं। जिसके बाद धारा 170/126/135 BNSS की कार्यवाही करते हुए शाम 6:30 बजे उसका मेड़िकल परीक्षण करवाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय ने को पेश किया हैं।