मुहम्मदाबाद: गाजीपुर कलेक्टर ने घाट गंगा तट पर दीपोत्सव के साथ संघ की शताब्दी झांकी का आयोजन किया, घाट पर जलाए 1001 दीप
गाजीपुर के कोलेट्रेट घाट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष के संघर्ष की झांकी, अखण्ड भारत, शताब्दी वर्ष के पंच प्रण कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी व नागरिक कर्तव्य के संदेश को रंगोली दीपोत्सव के माध्यम से चित्रण किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेल्फी केन्द्र पर युवाओ ने अपने अपने फोटो को सोशल मीडिया पर भेजते रहे।