लहरपुर: लहरपुर में विशालकाय अजगर देखे जाने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा
सोमवार को गांव के निकट पेयजल के लिए बन रही टंकी के निकट पश्चिम किनारे में घनी जंगल झाड़ियों में जंगल से होकर अपने खेतों पर जा रहे किसानों ने झाड़ियों में एक अजगर को देख कर शोर मचाया, विशालकाय अजगर को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ लिया, अजगर के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।