जयनगर: गंगासागर ट्रेन की सात बोगियां आउटर पर रोकी गईं, यात्रियों को हो रही है परेशानी
जयनगर रेलवे स्टेशन से खुलने बाली गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन जो जयनगर से चलकर सियालदह तक जाती है उस ट्रेन की सात बोगी आउटर से हमेशा बाहर लगाया जाता है ।जिससे रेलयात्रियो को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है ,इस बाबत शिकायत भी किया गया लेकिन कोई सुधार नही हो पाया