सूरतगढ़: चक 2DO की ईथेनॉल फैक्ट्री को बंद करने की मांग, 6 दिन से आंदोलन जारी, 92 लोगों पर मुकदमा दर्ज
सूरतगढ़ के गांव भोपालपुरा के चक 2DO स्थित एक ईथेनॉल फैक्ट्री को बंद करने या हटाने की मांग को लेकर शनिवार को छठे दिन भी आंदोलन जारी रहा। वहीं इसे लेकर एक प्रिंसिपल द्वारा 92 लोगों के खिलाफ राजियासर थाना मे मुकदमा दर्ज करवाया गया है। एक ग्रामीण ने शाम को बताया कि अब केवल 92 नहीं फैक्ट्री से प्रभावित सभी गांव के लोग गिरफ्तारी देंगे।