आज शनिवार को गांव उवार में राहुल उवार के नेतृत्वमें ग्रामीणों ने पीएससी हो रहे घटिया निर्माण को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, राहुल उवार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पीएससी में घटिया सामग्री लगा रहा है, राहुल उवार ने कहा अगर घटिया सामग्री लगना बंद नहीं किया तो अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है ग्रामीणों ने पीएससी में एक नंबर की क्वालिटी लगाने की मांग की है।