छतरपुर: छठ महापर्व की तैयारियाँ शुरू — ‘नहाय-खाय’ के साथ हुआ शुभारंभ, बाजारों में दिखी रौनक !
छठ महापर्व की तैयारियाँ शुरू — ‘नहाय-खाय’ के साथ हुआ शुभारंभ, बाजारों में दिखी रौनक ! छतरपुर प्रखंड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। सोमवार को ‘नहाय-खाय’ के साथ इस पर्व का शुभारंभ हुआ। इसी के साथ लोगों ने पवित्रता और सादगी के साथ व्रत की शुरुआत की। सुबह से ही महिलाएँ और पुरुष नदी, तालाब और कुओं में स्नान कर घर लौटे और पारंपरिक तरीके से कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण कर छठ व्रत की शुरुआत की। इस दौरान पूरे नगर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।