गोंडा: इटियाथोक और SOG पुलिस ने अपहरण की झूठी सूचना देने पर 24 घंटे के अंदर पीड़िता को सफलतापूर्वक बरामद किया
Gonda, Gonda | Sep 27, 2025 इटियाथोक और एसओजी पुलिस ने अपहरण की घटना की झूठी सूचना देने के मामले में 24 घंटे के अंदर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है, ASP पूर्वी मनोजरावत शनिवार शाम 4 बजे जानकारी दिया है कि बीते 25 सितंबर को स्कूल से छुट्टी लेकर अपने घर वापस पीड़िता आई थी और 2बजे लड़की के ससुर के फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि साहिब का अपहरण हो गया है, पुलिस ने सक्सेसफुलबरामद कर लिया है।