पंडरिया: अधचरा के पास 11 सवारियों से भरी तेज रफ्तार ट्रेवलर बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 5 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
मामला कूकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अधचरा के पास का है।जहां बुधवार की सुबह 08 बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रेवलर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।जिसमें सवार 05 लोग घायल हो गए।जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई।इस घटना की जानकारी कूकदूर पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को कूकदूर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है।