अकबरपुर: फर्जी B.Ed डिग्री से नौकरी पाने वाली शिक्षिका बर्खास्त, अंबेडकरनगर में सहायक अध्यापिका ने बलिया कॉलेज से ली थी नियुक्ति
फर्जी b.ed डिग्री से नौकरी पाने वाली शिक्षिका बर्खास्त, अंबेडकरनगर में सहायक अध्यापिका ने बलिया कॉलेज से ली थी नियुक्ति, मंगलवार दोपहर 12:00 बजे करीब प्रभारी बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हो गया कि संबंधित दस्तावेज कूटरचित थे। इसके चलते 30 जुलाई 2010 को हुई उनकी नियुक्ति को शून्य घोषित कर दिया गया है।