बरडीहा: लमारी के पलायित मजदूर का ट्रेन से कटकर मौत
कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव निवासी उदय राम के 19 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की मृत्यु ट्रेन से कट जाने से हो गयी। उदय राम की दो शादी है। मुकेश उदय राम के पहली पत्नी का छोटा पुत्र है। मुकेश चेन्नई में पिछले 5 वर्षों से सरिया सेटरिंग के ठेकेदार कोलहुआ निवासी सोनू राम के ठेकेदारी में काम करता था। मुकेश सोमवार को चेन्नई से अपने घर लमारी कला के लिए ट्रेन