उदयपुरा: संत सेवानंद दादा जी ग्राम मढ़ी पहुंचे, मां नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं, भक्तों ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत संत सेवानंद दादा जी के भक्तों द्वारा विशेष जानकारी देते हुए बताया है चमत्कारी संत शिवानंद दादा जी जो की ज्योति मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं वह गुजरात के ग्राम मढ़ी जिला भरूच पहुंच चुके हैं संत सेवानंद दादाजी समुद्र पार 12 या 13 तारीख में कर लेंगे विशेष जानकारी भक्तों ने दी भक्तों को दी।