आलोट क्षेत्र अंतर्गत कारगिल चौराहा के पास 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला घर का रास्ता भटक गई,सूचना मिलते ही आलोट क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन मौके पर पहुंचा। आरक्षक दीपक माली एवं पायलट पवन बघेल त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला से जानकारी ली।महिला ग्राम भोजा खेड़ी की निवासी पाई गई।सत्यापन होने पर डायल-112 जवान महिला को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया ।