खंडवा: आनंदपुर खेगांव में माताजी की स्थापना, केदारनाथ जैसा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र
खंडवा जिले के ग्राम आनंदपुर खेगांव में नवरात्रि पर भक्तों ने माता रानी की स्थापना बड़े धूमधाम से की। इस बार विशेष रूप से केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल तैयार किया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजे इस पंडाल में श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यह जानकारी सोमवार रात 9 बजे के लगभग मिली है।