सोनहुली पैक्स के किसानों से क्रय केंद्रों पर धान खरीदारी नही हो रही है । जिसे किसान आक्रोशित है । किसानों ने पैक्स कार्यालय के समक्ष घोर प्रदर्शन किया ,साथ ही संबंधित मंत्री को लापरवाही बरतने का आरोप लगाया । कहा कि हम सभी किसान मेहनत करधन अप जाते हैं और समय पर क्रय केंद्र पर खरीदारी नहीं होती ऐसी स्थिति में सभी किसान औने पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं।