लक्सर: लक्सर व खानपुर में इस बार बारिश का सीजन लंबा चलने से जायद की फसल हुई चौपट
लक्सर व खानपुर में इस साल लंबे चले बारिश के सीजन ने क्षेत्र में जायद की फसल को चौपट कर दिया है। अमूमन यहां ख़रीफ की फसल की कटाई के बाद जायद में दलहन, तिलहन तथा सब्जियों की खेती होती है। पर इस बार खेतों में पानी भरा होने से खेत बुआई के लिए तैयार नहीं हैं। जब खेत तैयार होंगे, तब बुआई का समय निकल जाएगा। किसान महक सिंह, आजाद सिंह, राजसिंह ने बताया कि खरीफ की कताई