गरौठा: नारायणपुरा सहकारी समिति में किसानों को खाद के टोकन वितरित किए गए
गुरसरांय नगर के नारायणपुरा साधन सहकारी समिति पर शुक्रवार को सुवह 11 वजे किसानों को डीएपी खाद वितरण के लिए टोकन बांटे गए। लेखपाल अनुज डेगरे की उपस्थिति में कुल 300 टोकन जारी किए गए, जिनमें 38 महिलाएं और 262 पुरुष किसान शामिल रहे। समिति पर इस समय 500 बोरी डीएपी खाद उपलब्ध कराई गई है। खाद वितरण का कार्य सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है, ताकि किस