ठेठईटांगर: ठेठईटांगर में सड़क हादसा, प्रखंड प्रमुख ने मौके पर पहुंचकर की मदद
ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टुकुपानी पंचायत में बुधवार दोपहर 2 बजे दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चालक व उपचालक घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख मौके पर पहुंचे और घायल चालक को अपने निजी वाहन से सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल चालक ओड़िशा निवासी बताया जा रहा है।