फतेहाबाद: फतेहाबाद में थार और एक्सयूवी की टक्कर, दोनों गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त, तेज गति से चलाने का आरोप
फतेहाबाद लघु सचिवालय के गेट के बाहर आज मंगलवार को एक हादसा हो गया। यहां थार और एक्सयूवी गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मंगलवार करीब 3 बजे मिली जानकारी अनुसार गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। एक्सयूवी सवार व्यक्ति के अनुसार, थार गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी।