बिंदकी: सगुनापुर गांव में 3 वर्ष के बच्चे की पानी भरे गड्ढे में डूबकर हुई दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंचीं नायब तहसीलदार
फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के सगुनापुर गांव में शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे पूती निषाद का 3 वर्षीय पुत्र सचिन घर के सामने पानी भरे एक गड्ढे में डूब गया। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार रचना यादव मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।