चौपारण में जीटी रोड को कोयला तस्करी का रास्ता बना दिया गया है। धनबाद, बिष्णुगढ़, बगोदर और चरही से हर रात फर्जी कागजात के सहारे कोयले से भरे ट्रक झारखंड सीमा पार भेजे जा रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, कागजों में अन्य सामान दर्शाकर ट्रकों में कोयला ले जाया जाता है। आरोप है कि प्रभावशाली लोगों के संरक्षण के कारण कार्रवाई नहीं हो रही।