चौपारण: अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई: 6 भट्ठियाँ ध्वस्त, 3800 किग्रा जावा महुआ व 230 लीटर शराब जब्त
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में चौपारण थाना क्षेत्र के गोरमोरवा व मूर्तिया के जंगलों तथा नदी किनारे संयुक्त छापेमारी की गई। बिहार मद्य निषेध विभाग,गया की टीम भी शामिल रही।ड्रोन की मदद से अवैध भट्ठियों का पता लगाया गया और 6 भट्ठियाँ ध्वस्त, 3800 किग्रा जावा महुआ,शराब बनाने का सामान एवं 230 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त कि