पानसेमल: ग्राम मोरतलाई में माताजी के मंदिर सहित कई जगहों पर चोरी, ग्रामीणों ने खेतिया थाने में की शिकायत
खेतिया थाना प्रभारी को ग्राम पं मोरतलाई के ग्रामीणों ने गांव में चोरो के द्वारा चोरी करने के संबंध में आज एक आवेदन दिया गया है।जानकारी अनुसार ग्राम मोरतलाई में कुछ दिनों से अज्ञात बदमाश लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है गतरात्री को माताजी के मंदीर से पुजा पाठ व अन्य सामान सहित आंगनवाड़ी केन्द्र व अन्य स्थानों पर चोरी के आरोपीयों को पकड़ने की मांग कि।